Hindi, asked by peddianudeepanudeep, 8 months ago

आयो बच्चों मिलकर गायें.
धरती पर हरियाली क्षायें।
आज यहीं शीत है सुनाना,
अब तो है पेड लगाना ।
गली-गली में पेड लगायें
पर्यावरण स्वच्छ बनायें।
1. बच्चे क्या लगाना चाहते है?
2. हरियाली कहाँडाएगी।
उ. बच्चे किसे स्वच्छ बनाना चाहते है ?
4. बच्चे कहाँ पेड लगाना चाहते हैं?
इस पद्यांश का शीर्षक क्या हो सकता है?

Answers

Answered by sk2849055
1

Answer:

1. बच्चे सभी से कहना चाहते हैं कि आओ हम सभी मिलकर पेड़ लगाएं पर्यावरण स्वच्छ बनाएं।

3. बच्चे पर्यावरण को स्वच्छ बनाना चाहते हैं।

4. बच्चे गली गली में पेड़ लगाना चाहते हैं।

इस पद्यांश का शीर्षक है हमारा स्वच्छ पर्यावरण।

Similar questions