Chemistry, asked by dhananjaysikarwar072, 4 months ago

आयोडीन युक्त नमक में NaCl के साथ कुछ मात्रा में मिला होता है​

Answers

Answered by shishir303
1

¿  आयोडीन युक्त नमक में NaCl के साथ कुछ मात्रा में मिला होता है​।

➲  आयोडीन युक्त नमक में Nacl के साथ कुछ मात्रा में पोटेशियम आयोडाइड (KI) मिला होता है।

नमक एक खनिज पदार्थ है, जिसका वैज्ञानिक नाम सोडियम क्लोराइड (NaCl) है।

नमक में 39.33% सोडियम और 60.66% क्लोरीन की मात्रा होती है, इस तरह वह सोडियम क्लोराइड कहलाता है। सोडियम एक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रोलाइट पदार्थ है, जो हमारे शरीर में तरल पदार्थों की कमी को पूरा करता है। यह हमारे शरीर के लिए एक आवश्यक पदार्थ है, लेकिन नमक को मूल अवस्था में खाना यानी सोडियम क्लोराइड नमक खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है। इसलिए उसमें आयोडीन मिलाया जाता है। आयोडीन हमारे शरीर के लिए आवश्यक तत्व है, जिस की कमी के कारण गले का घेंघा रोग बौनापन जैसे रोग हो सकते हैं। इसीलिए नमक में पोटेशियम आयोडाइड की मात्रा मिला दी जाती है। इस तरह खाने वाले नमक में 96% सोडियम क्लोराइड तथा शेष 4% में पोटेशियम आयोडाइड तथा अन्य तत्व होते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by nidaeamann
1

Answer:

Iodized salt contains some amount of Sodium Chloride?

Explanation:

The statement given in qquestion is true. Iodized salt is a combination of potassium iodide (KI) with Sodium chloride, but the major component is the NaCl.

Chemical name of salt is sodium chloride (NaCl).

Salt contains 39.33% sodium and 60.66% chlorine, thus it is called sodium chloride. Sodium is an important electrolyte substance, which caters to the lack of fluids in our body. It is an essential substance for our body

Similar questions