Hindi, asked by aggarwalnidhi310, 18 days ago

→ आयोजकों ने विवेकानंद के अपमान में किस शब्द का प्रयोग किया था?​

Answers

Answered by qwstoke
0

आयोजकों ने विवेकानंद के अपमान में कहा कि उन्हें स्पीच के लिए मात्र दो मिनट का समय दिया जाएगा

- बात उस वक्त की है जब स्वामी विवेकानंद

प्रथम विश्व धर्म सम्मेलन में भाग लेने शिकागो

शहर गए हुए थे।

- स्वामी विवेकानंद हमेशा गेरुआ वस्त्र धारण करते थे। वे सम्मेलन में भी वही वस्त्र पहनकर गए थे

क्योंकि उन्हें भारतीय सभ्यता व संस्कृति से प्रेम था।

- उनके बोलने की बारी आने कर वे मंच की ओर बढ़ रहे थे है तब आयोजकों ने अजीब निगाहों से उनकी पोशाक को देखा व कहा " आपको बोलने के लिए मात्र दो मिनट का समय दिया जाता है। इन दो मिनटों में ही आपको अपनी स्पीच समेटनी होगी।

- विवेकानंद जी ने हामी में सर हिला दिया । मंच पर पहुंचकर उन्होंने " ब्रदर्स एंड सिस्टर्स " कहकर सभा को संबोधित किया, अन्य सभी लोगो ने " लेडीज एंड जेंटलमैन " कह कर सभा को संबोधित किया था, इसलिए लोगों को बहुत अच्छा लगा व तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा। इसी तरह उनके दो मिनट बीत गए व वह ऐसे ही मंच से लौट आए, उसके बाद आयोजक शर्मिंदा हो गए व उन्हें फिर से मंच पर जाने की विनती की।

Similar questions