Economy, asked by himanshurohilla2305, 11 months ago

आय के साम्य स्तर के सूत्र का निर्माण कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
0

Explanation:

सकल घरेलू उत्पाद (GDP) या जीडीपी या सकल घरेलू आय (GDI), एक अर्थव्यवस्था के आर्थिक प्रदर्शन का एक बुनियादी माप है, यह एक वर्ष में एक राष्ट्र की सीमा के भीतर सभी अंतिम माल और सेवाओ का बाजार मूल्य है।

Answered by sk6528337
0

आय के साम्य स्तर के सूत्र

Explanation:

आय के सामान्य स्तर से हमारा अभिप्राय समष्टि अर्थशास्त्र में उस स्तर से है जहां पर समग्र मांग एवं समग्र पूर्ति दोनों बराबर होते हैं।

आय के साम्य स्तर का सूत्र इसी से ही निकल कर आता है। इसका मुख्य सूत्र हम यह मान सकते हैं कि जब समग्र मांग( AD) समग्र पूर्ति(AS) के बराबर हो:

AD = AS \\

इसको इस प्रकार भी लिखा जा सकता है:

Y = C + I + G \\

Y = उपभोक्ताओं की समग्र आय हैं

C = उपभोग

I = निवेश व्यय

G = सरकार द्वारा किया गया व्यय।

Similar questions