Hindi, asked by prameypatel16, 1 year ago

आये दिन बिजली आँख मिचौनी का खेल खेलती हैं विषय पर एक शिकायत पत्र लिखिए?
Please Give me Answer This Is Urgent

Answers

Answered by Anonymous
1

Hey Mate...

Answer...


सेवा में,


महाप्रबंधक महोदय,


दिल्ली विद्युत बोर्ड,


नई दिल्ली।


विषय: बिजली की शिकायत करने हेतु पत्र।


महोदय,


निवेदन है कि मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र हनुमान रोड़ में व्याप्त बिजली-संकट की ओर दिलाना चाहता हूँ। बिजली नहीं होने के कारण हमें भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।


इस समय हमारे विद्यालय में परीक्षाएँ चल रही हैं। परीक्षा की तैयारियों के लिए हमें रात-दिन पढ़ाई करनी पढ़ती है। परन्तु हमारे इलाके में तो जैसे बिजली आँख-मिचौनी का खेल खेलती रहती है। बिजली कब तक रहती है यह कहना कठिन होता है। कभी-कभी तो बिजली पूरा-पूरा दिन गायब रहती है। यदि आती भी है तो मुश्किल से एक-दो घंटे तक ही उसके दर्शन उपलब्ध हो पाते हैं। इस प्रकार बार-बार बिजली नहीं होने से हमें पढ़ाई करने में बड़ी असुविधा होती है। हमने इस समस्या की तरफ़ अधिकारियों का ध्यान दिलाने की बहुत कोशिश की परन्तु किसी के कान में जूँ तक नहीं रेंगीं।


आपसे निवेदन है कि परीक्षा के दिनों में बिजली की नियमित ढ़ंग से सप्लाई दें। बिजली काटना यदि ज़रूरी है तो उसके जाने का समय ऐसा निश्चित करें जिससे बच्चे बिना किसी असुविधा के अपनी पढ़ाई कर सकें। आपके इस सहयोग के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।


धन्यवाद सहित,


भवदीय,

श्वेता

Mark me as Brainlist..


prameypatel16: Thank you so much you'll get 50 pts for that
prameypatel16: How I make you brainlist?
prameypatel16: Sorry I don't found it
prameypatel16: Their is only option of thanks not "mark as brainliest!"
prameypatel16: So, sorry but is I'll get It I'll do it
prameypatel16: Sorry It Is "If" not "is" in above comment
Similar questions