Science, asked by deveshg6883, 1 year ago

आयनिक यौगिकों के गुण लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
42

Answer:

आयनिक यौगिकों के गुण इस प्रकार हैं...

आयनिक यौगिक ठोस अवस्था में होते हैं।

आयनिक यौगिकों के गलनांक और क्वथनांक बहुत कुछ होते हैं, क्योंकि आयनिक यौगिकों के आयनों बीच प्रबल आकर्षण बल के कारण आयन-बंध बहुत मजबूत होता है, और इन बंधों को तोड़ने के लिए अत्यंत उच्च ऊर्जा की आवश्यकता पड़ती है। आयनिक यौगिक जल में विलेय होते हैं, ये जलीय विलयन में आयन बना लेते हैं।

आयनिक यौगिक कार्बनिक विलायक में विलेय नही होते, क्योंकि ये कार्बनिक विलायकों में आयन नही बनाते।

आयनिक यौगिक गलित अवस्था में अथवा अपने जलीय विलयन में विद्युत के सुचालक होते हैं।  अपनी ठोस अवस्था में आयनिक यौगिक विद्युत के सुचालक नहीं होते क्योंकि ठोस अवस्था में इनके आयन मुक्त रूप से गति नहीं कर पाते।

आईने कुछ आयनिक यौगिकों की प्रकृति कठोर और भंगुर होती है, ऐसा इनके आयनों के बीच प्रबल आकर्षण के कारण होता है।

Answered by sahubhagat129
11

Answer:

अनेक टट्टी पाद खाता है

Explanation:

आयनिक यौगिकों के गुण लिखिए

Similar questions