Hindi, asked by khadijanisar157, 11 months ago

आयनिक यौगिक का गलनांक उच्च क्यों होता है

Answers

Answered by deepaliguptab1
7

आयनिक आकर्षण के कारण, आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च होता हैं |

इनके क्रिस्टल जालक में धनायन और ऋणायक निश्चित क्रम में संयोजित होते है | उनमे अंतर आयनिक बल अधिक होता है बंद संकुचित आकृति को तोड़ने के लिए उच्च ऊर्जा की आवश्यकता -- आयनिक बंध के काफी मजबूत होने के कारण इसके वैद्युत आकर्षण बल को तोड़ने में काफी उर्जा की आवश्यकता होती है यही कारण है कि आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च होता है।

आयनिक यौगिकों के गुण -  

  • आयनिक  यौगिक ठोस अवस्था में होते है |  जैसे- सोडियम क्लोराइड (Nacl) KCI, CuSO4, K2SO4, NaNO3 |  
  • कुछ आयनिक यौगिक कठोर तथा भंगुर  है |

Know more

Q.1.- किसी आयनिक यौगिक का सूत्र ज्ञात करने में कौन सहायता करता है?

Click here- https://brainly.in/question/12397504

Q.2. आयनिक यौगिक जलीय विलयन में विद्युत के सुचालक होते हैं। क्यों?

Click here- https://brainly.in/question/13458158

Q.3.- आयनिक यौगिक के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य हैं ?

(क) आयनिक यौगिक धन एवं ऋण आयनों को बने होते हैं ।  

(ख) आयनिक यौगिक के द्रवणांक उच्च होते हैं ।  

(ग) द्रवित अवस्था में आयनिक यौगिक विद्युत के कुचालक होते हैं ।  

(घ) आयनिक यौगिक जल में प्रायः विलेय होते हैं ।

Click here- https://brainly.in/question/14475220

Similar questions