Chemistry, asked by shrutikumarifbg6982, 1 year ago

आयनन विभव किसे कहते हैं

Answers

Answered by akshatsingh4
184
इलेक्ट्रान को परमाणु से अलग करने के लिए आवश्यक आयनन ऊर्जा आयनन विभव या आयनन एंथैल्पी कहलाती है
Answered by Mithalesh1602398
0

Answer:

गैसीय अवस्था मे किसी तत्व के एक उदासीन परमाणु से एक इलेक्ट्रॉन पृथक करने के लिए दी जाने वाली ऊर्जा आयनन विभव कहलाती हैं।

Explanation:

Step : 1आयनन विभव उच्च :

उत्कृष्ट गैसों के प्रथम आयनन विभव उच्च इसलिये होते हैं क्योंकि उत्कृष्ट गैसों के पूर्ण उपकोश तथा अष्टक पूरे भरे होते हैं। बाहरी कोश पूरा भरा होने के कारण उत्कृष्ट गैसों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास सबसे अधिक स्थायी होता है। इसलिये इन गैसों के बाहरी कोश से इलेक्ट्रॉन निकालने के लिये अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं।

Step : 2प्रथम आयनन ऊर्जा :

परिभाषा के अनुसार, किसी तत्व की पहली आयनीकरण ऊर्जा गैस चरण में एक तटस्थ परमाणु से सबसे बाहरी, या उच्चतम ऊर्जा, इलेक्ट्रॉन को निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा है ।

Step : 3द्वितीय आयनन ऊर्जा :

एक तत्व की दूसरी आयनीकरण ऊर्जा वह ऊर्जा है जो तत्व के 1+ आयन से सबसे बाहरी, या कम से कम बाध्य, इलेक्ट्रॉन को हटाने के लिए आवश्यक है । क्योंकि धनात्मक आवेश इलेक्ट्रॉनों को अधिक मजबूती से बांधता है, तत्व की दूसरी आयनीकरण ऊर्जा हमेशा पहले की तुलना में अधिक होती है।

Step : 4आयनन ऊर्जा में क्या परिवर्तन:

आवर्त में बायें से दायें जाने पर आयनन ऊर्जा का मान बढ़ता है । क्योंकि परमाणु संख्या आवर्त में बढ़ती है जिससे नाभिकीय आवेश बढ़ता है व बाह्रा कोश के इलेक्ट्रॉन निकालने के लिये अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है ।

To learn more about similar question visit:

https://brainly.in/question/24148300?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/12935158?referrer=searchResults

#SPJ3

Similar questions