Geography, asked by sairam6887, 19 days ago

Aayou saracna se kya abhipray hai

Answers

Answered by abdulrasibansari11
0

Answer:

Age Structure

भारत का भूगोल भूगोल सामान्य अध्ययन

आयु संरचना Age Structure

November 30, 2015 admin 17771 Views 0 Comment

आयु सरंचना विभिन्न आयु वर्गों द्वारा एक राष्ट्र के संघटन से संबंधित है।

आयु संरचना (Age Composition) आयु संरचना जनसंख्या की एक आधारभूत विशेषता है। आयु संरचना किसी जनसंख्या में आयु या आयु वर्गों के अनुसार जनसंख्या के वितरण को प्रदर्शित करती है। इसे आयु संघटन (Age Structure) भी कहते हैं।

यहां तीन प्रकार की आयु संरचना है- (i) पश्चिम यूरोपीय प्रकार की आयु संरचना में जनसंख्या का 30% से कम भाग बच्चों का तथा 15% भाग वृद्धों का होता है, (ii)उत्तर अमेरिकी प्रकार,इसमें जनसंख्या का 35-40% भाग बच्चों का तथा 10% वृद्ध लोगों का होता है, एवं, (iii) ब्राजीलियन प्रकार, इसमें जनसंख्या का 45-55% बच्चों का तथा वृद्ध लोगों का केवल 4-8% भाग सम्मिलित होता है। आयु सरंचना का प्रकार राष्ट्र के भविष्य पर सीधा प्रभाव डालता है, क्योंकि दोनों ही अधिकताएं, वृद्धावस्था की निर्भरता या युवा आयु की निर्भरता, देश की अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव डालती हैं।

संख्या यह भी प्रदर्शित करती है कि निर्भरता अनुपात– उस कार्यशील आयु में बच्चों (0-14) और बुजुर्गों (65-100) का अनुपात-में 0.55 की कमी आई है। इस प्रकार, यहां तक कि पश्चिमी देशों में बुजुर्गों की संख्या अधिक है, जबकि ये आंकड़े दिखाते हैं कि भारत की जनसंख्या अभी भी बेहद युवा है।

Explanation:

Please mark me as a brainlist

Similar questions