Hindi, asked by surendrakumarsahu216, 1 month ago

अब तो जूते की कीमत और बढ़ गई है का भाव है​

Answers

Answered by bhatiamona
1

अब तो जूते की कीमत और बढ़ गई है का भाव है​

अब तो जूते की कीमत और बढ़ गई है , इसका भाव यह है कि जूते हमेशा पैर में पहने जाते है , और टोपी हमेशा सिर की शान बढ़ाता है | आज के समय में टोपी की कीमत काम हो गई है और जूतों की कीमत बढ़ गई है | पढ़े लिखे लोग भी आज कल अपने काम के लिए लोगों के तलवों को चाटने लगे है | अब ईमानदारी की कोई कीमत नहीं रह गई है | आज के समय में धन और दिखावे को अहमियत दी जाती है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4043730

नीचे दी गई पंक्तियों में निहित व्यंग्य को स्पष्ट कीजिए -

(क) जूता हमेशा टोपी से कीमती रहा है। अब तो जूते की कीमत और बढ़ गई है और एक जूते पर पचीसों टोपियाँ न्योछावर होती हैं।

Similar questions