अब्दुल करीम तेलगी कौन थे?
Answers
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
✔️✌️➡️अब्दुल करीम तेलगी स्टैम्प पेपर घोटाले का मास्टरमाइंड था. 16 राज्यों में फैले थे इसके तार. 2001 में उसे अजमेर से गिरफ्तार किया गया था. 20 हजार करोड़ का यह घोटाला भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक है. इसमें उसे 30 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह बेंगलुरू के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. उस पर 202 करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया गया था. 26 अक्टूबर 2017 को उसकी मौत हो गई. मौत की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर बताई गई. उसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी.⬅️✌️✅
⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️
_________
_____
__
Answer:
Explanation:अब्दुल करीम तेलगी
.................................................................................................
अब्दुल करीम तेलगी स्टैम्प पेपर घोटाले का मास्टरमाइंड था. 16 राज्यों में फैले थे इसके तार. 2001 में उसे अजमेर से गिरफ्तार किया गया था. 20 हजार करोड़ का यह घोटाला भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक है. इसमें उसे 30 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह बेंगलुरू के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. उस पर 202 करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया गया था. 26 अक्टूबर 2017 को उसकी मौत हो गई. मौत की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर बताई गई. उसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी.
---------------------------------------------------------------------------------
I HOPE YOU UNDERSTOOD
______________________--_-__--_--_--_-_-_---__--_-----__----_
PIZ MARK AS BRAINLIEST
❤