Hindi, asked by PriscillaKurian, 1 year ago

Abedan patra in Hindi

Answers

Answered by 1Gopal1
1
just see the picture
Attachments:
Answered by shailajavyas
2

Answer:  सेवा में,

निदेशक,

शिक्षा निदेशालय ,

लखनऊ (उत्तरप्रदेश)

दिनांक-  27फरवरी 2019

विषय : - कार्यालय - सहायक पद हेतु आवेदन - पत्र  

Explanation:  महोदय,  

                     25 फरवरी 2019 के रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन क्रमांक 4029 के उत्तर में मैं कार्यालय सहायक के पद हेतु स्वयं को प्रस्तुत करता हूं ।

 मेरा परिचय एवं शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार हैं -  

 नाम  : - देवेंद्र कुमार शर्मा

 पिता का नाम :- श्री शिव कुमार शर्मा

 जन्म - तिथि :- 6 अक्टूबर 1985  

 पत्र व्यवहार का पता :- 855 सेक्टर- 14, गुडगांव (हरियाणा)

   योग्यता  :- आवश्यक अर्हता के अनुसार मुझे टंकण आशुलिपि तथा कंप्यूटर संचालन का ज्ञान है । आपके प्रतिष्ठित संस्थान में काम करना मेरे लिए गौरव की बात होगी। मैंने मेरी  शैक्षणिक योग्यता के परिचय हेतु अंकतालिका की प्रतिलिपि संलग्न की है | आशा करता हूं कि आप मुझे साक्षात्कार का अवसर देंगे , ताकि मैं अपनी क्षमताओं का और अधिक परिचय दे सकूं । धन्यवाद !  

  आवेदक

  देवेंद्र कुमार  

  855 सेक्टर -14, गुडगांव (हरियाणा)

Similar questions