Hindi, asked by shefalibhalghat, 2 months ago

अभी-अभी ही तो आबा है,
मर बन में मृदुल वसंत-
आभी न होगा मेरा अंतर
हर-हरे य पात
डानियाँ, कलियाँ, कोमल गात ।
में ही अपनी स्वप्न-मृदुल-कर
फेसँगा निद्रित कलियों पर
जगा एक प्रत्यूय मनाहर।
26
Varsity Education Management Pvt. Ltd.
VIH Class - CBSE
Hindi-IILanguage Part-I
प्रश्न
1
कवि के वन में अभी-अभी क्या आया है ?
A) उमग
B) कोमल वसंत
C) धनधार बारिश
D) तुफान
'कवि के वन में' का क्या तत्पर्य है ?
3.
A) कवि के जीनव में B) कवि के आंगन में C) कवि के मन म D) कवि की राह में
प्रकृति में बसंत के आते ही चारों ओर क्या होता है ?
A) हरियाली छा जाती है
B) कलियाँ सुंदर रूप में खिल जाती है
C) प्रकृति में कोमलता, मृदुलता और सुंदरता दिखाई देने लगती है
D) ये सभी
कवि किसे मृदुल करना चाहता है ?
A) डालिया को B) अपन स्वप्न का C) कलिया का D) पत्ता को
कवि अपने जीवन का क्या भगाना चाहता है ?
( )
A) आलस्य का
B. निराश और बाधाओं का
C) स्वप्न का
D) A और B
4.
5.
2
पुष्प-पुष्प मतदानम लालसा खीच लूंगा मे,
अपने नव जीवन का अमृत सहप मीच दूंगा में,
द्वार दिखा दूंगा फिर उनको ।
है मेरे बेजहाँ अनत -
अभी न होगा मरा अत ।
प्रश्न
1.
कवि फूलो को क्या करना चाहता है ?
( )
A) सींचना चाहता है।
B) खुशबु फैलाना चाहता है।
C) आलस्य हटाकर चुस्त और जागरूक बनाना चाहता है।
D) अमृत बहाना चाहता है
कवि फूलों को किससे सींचकर हरा भरा करना चाहता है ?
A) गगा-जल से
B) जीवन के अमृत से
C) पौष्टिक आहार से
D) मृदुल बसत से
2
27
Varsity Education Management Pvt. Ltd.
Hindi-IILanguage Part-I 1
VRI Class - CBSE
'द्वारा दिखा दूंगा फिर उनको' का क्या तत्पर्य है ?
A) नये कार्यों की ओर बढ़ाना
B) चिरकाल तक खिते रहना
C) अपनी खुशबू को चारो विखेरना
D) ये सभी
4. कवि का क्या अंत नहीं होगा?
( )
A) प्रकृति
B) आलस्य
कवि अपने जीवन में क्या नहीं चाहता है ?
( )
E
3.
O) जीवन
D) निराशा
5
D) कष्ट
t
C) अत
B) जिम्मेदारी
A) मनारजन​

Answers

Answered by goodname121314
0

Answer:

ggggghggggyfyffyffhfscbjhvnkknjjhgc vvfa

Answered by ks2198588
0

Answer:

ok dear i will brainliest you

Similar questions