Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है-
(a) पुतली द्वारा
(b) दृष्टिपटल द्वारा
(c) पक्ष्माभी द्वारा
(d) परितारिका द्वारा

Answers

Answered by nikitasingh79
35

उत्तर :  

विकल्प (c) सही है - पक्ष्माभी द्वारा

अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है‌- पक्ष्माभी द्वारा  

जब पक्ष्माभी पेशियों (ciliary muscles) शिथिल होती है तो लेंस पतला हो जाता है और अभिनेत्र लेंस की वक्रता(R) कम जाती है और यह पतला हो जाता है उसकी फोकस दूरी(f) बढ़ जाती है और हमें दूर की वस्तु कुछ साफ़ दिखाई देने लगती है।  

जब हम पक्ष्माभी पेशियों(ciliary muscles) को सिकोड़ लेते हैं तो अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाती है और यह मोटा हो जाता है जिसका कारण लेंस की फोकस दूरी घट जाती है और हम निकट की वस्तु को साफ-साफ दिखाई देने लगती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Answered by Kritikupadhyay5pbh
6

Answer:

IF you satisfied with my answer so mark me as brainliest BRAINLIEST.

Attachments:
Similar questions