अभिव्यक्ति
(अ) पालनाघर की आवश्यकता पर अपने विचार लिखिए।
Answers
Answered by
23
Answer:
पालना घर की आवश्यकता बहुत ही अहम बात है।
अगर राज्यों में बहुत सारे पालन घर खुल जाए तो सारी महिलाओं की परेशानियां दूर हो जाएंगी । बच्चों के कारण महिलाएं काम नहीं कर पाते। हमेशा बच्चों के पीछे लगे रहना पड़ता है। बच्चों की सारी जरूरतें पूरी करनी पड़ती है। और उनका काम उसके कारण ठप हो जाता है। नाहीं वह अपनी जीविका कमा पाती है और ना ही वह अपने घर संभाल पाती है। और ना ही घर का काम अच्छे से कर पाती है।
अगर पालना घर खोल दिया जाए ,तो बच्चों को वह वहीं छोड़ आएंगे। जब तक वह काम करेंगी। उन्हें कोई फिक्र नहीं होगा कि उनका बच्चा अच्छे से नहीं हो । बल्कि पालनाघर में जितने भी कर्मचारी रहेंगे। वह सभी बच्चों का बहुत अच्छे से ख्याल रखेंगे। महिलाएं बच्चों से निश्चिंत हो जाएंगी। और वो अपने काम पर जा सकेंगी। और अपनी जीविका कमा सकेंगे और अपना घर ही संभाल सकेंगी।
Answered by
6
Answer:
hyy here is your answer
Attachments:
Similar questions