Sociology, asked by chinnikumarsai237, 11 months ago

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का क्या अर्थ है? आपकी राय में इस स्वतंत्रता पर समुचित प्रतिबंध क्या होंगे? उदाहरण सहित बताइये।

Answers

Answered by shrawanbhadiyar28
14

Answer:

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ है की कोई भी किसी भी बात पर अपनी राय रख सकता है

Answered by nikitasingh79
39

Answer with Explanation:

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ है , कि हर एक नागरिक को भाषण देने  तथा अपने विचार व्यक्त करने की  आजादी प्राप्त होती है। कोई भी व्यक्ति बोलकर, लिखकर या संकेतों के द्वारा अपने मन की बात व्यक्त कर सकता है।  

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुछ समुचित प्रतिबंध लगाए जाते हैं , जैसे - न्यायालय का अपमान करने के कारण (contempt of court)  अपमान-जनक शब्द, लेख दूषण , मानहानि, सदाचार एवं नैतिकता के आधार तथा राज्य की सुरक्षा  के आधार पर।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

नागरिकों की स्वतंत्रता को बनाए रखने में राज्य की क्या भूमिका है?

https://brainly.in/question/11842655

 

स्वतंत्रता की नकारात्मक और सकारात्मक अवधारणा में क्या अंतर है?

https://brainly.in/question/11842651

Similar questions