Physics, asked by asba721, 11 months ago

अभ्यास 1.15 के एकसमान विद्युत क्षेत्र का 20\,cm भुजा के किसी घन से (जो इस प्रकार अभिविन्यासित है कि उसके फलक निर्देशांक तलों के समांतर हैं) कितना नेट फ्लक्स गुजरेगा?

Answers

Answered by kaushalinspire
2

जब अंदर कोई आवेश परिबद्ध नहीं हो तथा विद्युत् क्षेत्र समान हो तो निर्गत एवं प्रवेशित फ्लक्स की मात्रा समान होती है |

इस  स्थिति में चूँकि घन  के अंदर कोई आवेश परिबद्ध नहीं है तथा विद्युत् क्षेत्र एक समान है

अतः प्रवेशित फ्लक्स एवं निर्गत फ्लक्स की मात्राएँ समान होगी तथा गुजरने वाले नेट फ्लक्स

की मात्रा शून्य होगी।

अतः  इससे गुज़रने वाले नेट फ्लक्स की मात्रा भी शून्य होगी

Answered by poonambhatt213
4

एकसमान विद्युत क्षेत्र का 20cm भुजा वाले घन के सभी फलक निर्देशांक तलों के समांतर हैं। इसलिए, घनमें प्रवेश करने वाली क्षेत्र रेखाऐ की संख्या घन से बाहर छेदने वाली क्षेत्र रेखााओ की संख्या के बराबर है। इस  स्थिति में घन  के अंदर कोई आवेश नहीं है तथा विद्युत् क्षेत्र एक समान है |  इसलिए , धन के माध्यम से गुज़रने वाले नेट फ्लक्स का मूल्य शून्य होगा।

Similar questions