अभ्यास
1. गीत के प्रथम पद्य में डी. ए. वी. के लिए किन-किन विशेषणों
का प्रयोग किया गया है?
2. गायक चारों दिशाओं में किस उद्घोष की कामना करता है?
3. इस गीत में डी. ए. वी. की धारा को परम पुनीता क्यों कहा गया
4. डी. ए. वी. के साथ दयानन्दजी और हंसराजजी का क्या सम्बन्ध
5. गायक कैसे दिनमान का उदय चाहता है?
6. इस गीतिका को सस्वर कंठस्थ करें?
Answers
Answered by
12
Answer:
1.aviral nirmal salil
2.
Answered by
51
Answer:
1)
गीत के प्रथम पद में डीएवी के लिए जिन भी चीजों का प्रयोग किया गया है वह अविरल निर्मल सलिल जिनमें से अविरल का अर्थ है गया हुआ निर्बल का अर्थ है स।फ तथा सलील का अर्थ
है जल।
2)गायक चारों दिशाओं में ज्ञान के प्रकाश उद्घोष की कामना करते हैं।
3)क्योंकि डीएवी का इतिहास बहुत पुराना है और यह पवित्र विज्ञान से बनाएंगे।
4)क्योंकि उन दोनों नहीं इस स्मारक को बनवाया था क्योंकि उन्हें लगा था कि इस स्मारक को बनवाने से समाज में की शुद्धि होगी और समाज बढ़िया से चलेगा ।
5)गायक दिनमान का उदय धर्म की स्थापना के साथ और राष्ट्र की शक्ति के साथ करना चाहता है।
6)गायक चाहते हैं कि लोग इस गीतिका को सरवर कंठस्थ कर ले।
Similar questions