Hindi, asked by pratikraj16, 9 months ago

अभ्यास
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
क. वर्ण किसे कहते हैं?
ख. स्वर और व्यंजन में क्या अंतर है?
ग. अयोगवाह किसे कहते हैं? समझाकर लिखिए।
घ. अल्पप्राण और महाप्राण में क्या अंतर है?​

Answers

Answered by surenderpanchal403
1

1.उच्चारित ध्वनि संकेतों को (वायु) ध्वनि कहा जाता हैं। जबकि लिखित ध्वनि संकेतों को देवनागरी लिपि के अनुसार वर्ण कहा जाता हैं देवनागरी लिपि में प्रत्येक ध्वनि के लिए एक निश्चित संकेत (वर्ण) होता हैं।

2.स्वर वर्ण के उच्चारण में किसी दूसरे वर्ण की सहायता नही ली जाती है जबकि व्यंजन वर्ण के उच्चारण में स्वर वर्ण की सहायता ली जाती है । ... स्वर वर्णो की संख्या 11 होती है जबकि व्यंजन वर्णो की संख्या 41 होती है

3.अयोगवाह — अयोगवाह अनुस्वार (ं) और विसर्ग (ः) को को कहते हैं। क्योंकि यह ना तो स्वर के अंतर्गत आते हैं और ना ही व्यंजन के अन्तर्गत आते हैं। ... इसके अतिरिक्त दो अयोगवाह होते हैं अयोगवाह से तात्पर्य उन वर्णों को कहते हैं जो ना स्वर है ना व्यंजन है। स्वर वर्ण का उच्चारण स्वतंत्र रूप से होता है जैसे कि अ इ उ ए।

4.भाषाविज्ञान में महाप्राण व्यंजन वह व्यंजन होतें हैं जिन्हें मुख से वायु-प्रवाह के साथ बोला जाता है, जैसे की 'ख', 'घ', 'झ' और 'फ'। अल्पप्राण व्यंजन वह व्यंजन होतें हैं जिन्हें बहुत कम वायु-प्रवाह से बोला जाता है जैसे की 'क', 'ग', 'ज' और 'प'। ... उन्हें महाप्राण व्यंजन (Mahapran) कहते हैं। इनकी संख्या 14 होती है।

Similar questions