अभ्यास कार्य-चिड़िया को दाना देना,पेड़ -पौधों को पानी देना और घर के छोटे- छोटे काम करना-किए गए कमी की सूची बनाना?
Answers
Answer:
अगर आपके घर के आस-पास पक्षी कम आते हैं, तो आप उन्हें बुलाने की व्यवस्था कर सकते हैं. पक्षी बहते पानी की आवाज़ से आकर्षित होते हैं. इससे वो न सिर्फ़ आकर्षित होते हैं, बल्कि बहते पानी में नहाने से उन्हें गर्मी से राहत मिलती है. ऐसा करने से मच्छरों और बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियों से भी उनका बचाव होता है. उनके नहाने के लिए बेसिन की व्यवस्था करते समय ध्यान रखना चाहिए कि वो न तो ज़्यादा गहरे हों और न ज़्यादा उथले. डेढ़ इंच की गहराई आमतौर पर सही मानी जाती है. उनके नहाने के लिए ठहरा हुआ पानी रख रहे हों, तो उसमें समय-समय पर बर्फ़ डालना न भूलें.
पक्षियों के लिए छाया की व्यवस्था करें
27dc192e74754ac19bbe11f99cfc45a0
Source: Wordpress
पक्षियों की प्यास बुझाने के साथ ये भी ज़रूरी है कि उन्हें धूप से भी बचाया जाए. इसके लिए हम उनके लिए छायादार आश्रय-स्थल बना कर बालकनी में या बगीचे में पेड़ों की शाखाओं पर टांग सकते हैं. पक्षियों के लिए गत्ते के घर सबसे अच्छे होते हैं. इनके लिए आप जूतों के डिब्बे आसानी से प्रयोग में ला सकते हैं. पक्षियों के लिए आश्रय-स्थल बनाते वक़्त ध्यान रखें कि उसमें हवा आसानी से आती-जाती हो. इन्हें ऊंचाई पर टांगे, ताकि बिल्ली और दूसरे जानवरों से वो सुरक्षित रह सकें.
पक्षियों को खाना दें
e3ba8d8fbb5342928e2e6d79c742f4db
Source: allaboutbirds
वैसे तो पक्षी बहुत मेहनती होते हैं और अपने लिए दाने की व्यवस्था खुद कर लेते हैं, लेकिन गर्मियों में ज़रूरी है कि उन्हें कम-से-कम उड़ना पड़े. वो जितना उड़ेंगे, उन्हें उतनी ही पानी की ज़रूरत होगी और Heatstroke का ख़तरा भी उतना ही होगा. पानी के साथ अगर हम उनके लिए खाना भी रख देंगे, तो उन्हें ज़्यादा भटकना नहीं पड़ेगा. उनके लिए बनाए गए घर में उनके लिए दाना और पानी रखा जा सकता है. गर्मियों में उनके लिए सूरजमुखी के बीज, फल और रस अच्छा भोजन माने जाते हैं. गर्मियों में सही पोषण पक्षियों के Metabolism को नियंत्रित रखता है और गर्मियों से निपटने में उनकी मदद करता है.
प्रकृति ने पक्षियों के लिए किए हैं उपाय, आप भी करिए
85c7975b02f240c19f37d43778b3176a
Source: jordantimes
प्रकृति ने पक्षियों के शरीर को इस तरह बनाया है कि वो गर्मियों का सामना कर सकें. पक्षियों को पसीना नहीं आता, उनके चेहरे पर नग्न त्वचा होती है, उनका श्वसन तंत्र भी तुलनात्मक रूप से तेज़ होता है. पक्षियों की कुछ प्रजातियां अपने रक्त प्रवाह को भी नियंत्रित कर सकती हैं, जिससे शरीर को ठंडा रखने में मदद मिलती है. लेकिन फिर भी ये सब काफ़ी नहीं है और गर्मियों से लड़ने के लिए पक्षियों को हमारी मदद की ज़रूरत होती है.
तो बताइए, आप भी इन गर्मियों से लड़ने में पक्षियों की मदद करेंगे न, जिससे कि वो अपनी चहचहाहट से हमारा वातावरण हमेशा गुलज़ार करते रहें?
आपको ये भी पसंद आएगा
मोहम्मद अली जिन्ना की तीन बेशक़ीमती चीज़ें जिन्हें वो पाकिस्तान न ले जा सके
मोहम्मद अली जिन्ना की तीन बेशक़ीमती चीज़ें जिन्हें वो पाकिस्तान न ले जा सके
वो 25 तस्वीरें जो इस बात की साक्षी हैं कि वक़्त के साथ हर चीज़ बदल जाती है
वो 25 तस्वीरें जो इस बात की साक्षी हैं कि वक़्त के साथ हर चीज़ बदल जाती है
जानलेवा मुसीबतों से बचने के ये 10 तरीक़े जान लीजिए, ख़ुद के साथ दूसरों की जान भी बचा पाएंगे
जानलेवा मुसीबतों से बचने के ये 10 तरीक़े जान लीजिए, ख़ुद के साथ दूसरों की जान भी बचा पाएंगे
इन 20 तस्वीरों में देखिए, आज के सुपर पावर चीन के लोग 70 साल पहले ट्रेन में कैसे सफ़र करते थे
इन 20 तस्वीरों में देखिए, आज के सुपर पावर चीन के लोग 70 साल पहले ट्रेन में कैसे सफ़र करते थे
ये 20 चीज़ें फ़ैशन के नाम पर कलंक हैं, देखने के बाद बनाने वाले को कूटने का मन करेगा
ये 20 चीज़ें फ़ैशन के नाम पर कलंक हैं, देखने के बाद बनाने वाले को कूटने का मन करेगा
आज़ाद भारत के सबसे काले अध्याय की गवाह हैं ये 15 दुर्लभ तस्वीरें