Hindi, asked by harshprabha06, 3 months ago

अभ्यास-प्रश्न
4. महेश नाथ के घर पुत्र पैदा होने पर नँगी ने क्या किया?
2. मंगल कमज़ोर क्यों रह गया था?
13. गूदड़ की मृत्यु कैसे हुई थी?

समालकिन ने मंगल को क्यों डाँटा?
5. 'दूध के दाम' के रूप में मंगल को क्या मिलता था?

Answers

Answered by shishir303
19

महेश नाथ के घर पुत्र पैदा होने पर भूँगी ने क्या किया?

➲ महेशनाथ के घर पुत्र पैदा होने पर भूँगी ने उसे एक साल तक अपना दूध पिलाया, क्योंकि महेशनाथ की पत्नी बालक को दूध पिलाने में असमर्थ थी।

मंगल कमज़ोर क्यों रह गया था?

➲ मंगल कमजोर इसलिये रह गया क्योंकि उसकी माँ भूँगी ने उसे बचपन में अपना दूध नही पिलाया।

गूदड़ की मृत्यु कैसे हुई थी?

➲ गूदड़ की मृत्यु प्लेग महामारी से हुई।

मालकिन ने मंगल को क्यों डाँटा?

➲ मालकिन ने मंगल को इसलिये डाँटा क्योंकि मंगल ने उसके पुत्र को छू लिया था। वे सब लोग मंगल को अछूत मानते थे।

'दूध के दाम' के रूप में मंगल को क्या मिलता था?

➲ ‘दूध के दाम’ कहानी में मंगल को महेशनाथ के घर का जूठा खाना मिलता था। ये दूध का दाम वो दाम था जो महेशनाथ के पुत्र को मंगल की माँ भूँगी ने अपना दूध पिलाया था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by pranavkolhe08
2

महेश नाथ के घर पुत्र पैदा होने पर भूँगी ने क्या किया?

➲ महेशनाथ के घर पुत्र पैदा होने पर भूँगी ने उसे एक साल तक अपना दूध पिलाया, क्योंकि महेशनाथ की पत्नी बालक को दूध पिलाने में असमर्थ थी।

मंगल कमज़ोर क्यों रह गया था?

➲ मंगल कमजोर इसलिये रह गया क्योंकि उसकी माँ भूँगी ने उसे बचपन में अपना दूध नही पिलाया।

गूदड़ की मृत्यु कैसे हुई थी?

➲ गूदड़ की मृत्यु प्लेग महामारी से हुई।

मालकिन ने मंगल को क्यों डाँटा?

➲ मालकिन ने मंगल को इसलिये डाँटा क्योंकि मंगल ने उसके पुत्र को छू लिया था। वे सब लोग मंगल को अछूत मानते थे।

'दूध के दाम' के रूप में मंगल को क्या मिलता था?

➲ ‘दूध के दाम’ कहानी में मंगल को महेशनाथ के घर का जूठा खाना मिलता था। ये दूध का दाम वो दाम था जो महेशनाथ के पुत्र को मंगल की माँ भूँगी ने अपना दूध पिलाया था।  

Similar questions