Hindi, asked by juicy72770, 10 months ago

Abhyas aur Prayas Se safalta prapt Hoti Hai anuched likhiye







please solve ​

Answers

Answered by souravbawa586
15

अभ्यास एक व्यक्ति के लिए किसी भी चीज को संभव बना सकता है। एक व्यक्ति नियमित अभ्यास द्वारा किसी भी क्षेत्र में निपुण बन सकता है। आजकल विद्यालयों में इस विषय पर छात्रों को काफी सारे निबंध लिखने के लिए दिये जाते है। इस विषय के इसी महत्व को देखते हुए हम यहाँ, “अभ्यास एक व्यक्ति को पूर्ण बनाता है”” पर निबंधों की कुछ श्रृंखलाएं उपलब्ध करा रहे हैं। यह निबंध छोटे तथा बड़े दोनो आकार में उपलब्ध है। “इन निबंधों में काफी सरल और साधारण शब्दों का प्रयोग करके किया हैं, यह दिये गये निबंध कई कार्यों में आपके लिए काफी सहायक सिद्ध होंगे।

hope it will help you

follow me ❤❤


souravbawa586: mark as brainlist ❤❤
Answered by DiyaTsl
0

Answer:

       "अभ्यास और प्रयास से सफलता प्रप्त होती है"

अभ्यास  सफलता  का  एक  अनिवार्य  हिस्सा  है । यह  हमें  कौशल  विकसित  करने  और  हमारे  लक्ष्यों  को  प्राप्त  करने  में  मदद  करता  है । अभ्यास  से  बुद्धि  और  सौंदर्य में  सुधार  किया  जा  सकता है । यह प्रयोग संभावित दोषों को ठीक करता है। अभ्यास परिपूर्ण बनाता है, इसलिए  अक्सर अभ्यास करें  और आप जो करते हैं उसमें आप अच्छे होंगे। यदि आप सावधानीपूर्वक योजना बनाते हैं, तो अभ्यास करने से आपको प्रदर्शन को बढ़ावा मिलेगा ।अपने लक्ष्य को प्राप्त  करने की  दिशा में  अभ्यास  करना बहुत जरूरी  है। अभ्यास परिपूर्ण बनाता है। अभ्यास परिपूर्ण बनाता  है। जितना अधिक आप अभ्यास करेंगे, आप चीजों को सही ढंग से करने में उतने ही बेहतर होंगे। अभ्यास सीखकर हम पहले  की  गई गलतियों को नहीं  दोहराते , बल्कि नई चीजें सीखते हैं । व्यायाम किसी भी उम्र में  विकसित किया जा सकता  है, लेकिन  इसे  अन्य  तरीकों  से  भी  किया  जा  सकता  है। जो  व्यक्ति अपने अंदर से आलस्य को त्याग देता है  और कड़ी मेहनत करता है, वह पाएगा कि उसके रास्ते में आने वाली कोई भी बाधा आसानी से दूर हो जाती है। जो व्यक्ति  काम से भागता है उसे कभी सफलता नहीं मिलती। अगर  किसी व्यक्ति को किसी भी क्षेत्र में सफल होना है तो उसे अभ्यास करते रहने की जरूरत है । अभ्यास परिपूर्ण बनाता है । यदि आप प्रयास करते हैं, तो आप अपने शिल्प में बेहतर होंगे, और अंततः अपने लक्ष्यों तक पहुंचेंगे । किसी  भी नौकरी  को  सफल  होने  के  लिए  अभ्यास  और  कड़ी  मेहनत की भी आवश्यकता होती है ।

#SPJ2

Similar questions