Physics, asked by sandip9439, 1 year ago

Abiotic Paryavaran Ghatak hai​

Answers

Answered by sujan2002
1

abiotic factors are sunlight,water ,soil etc.....

Answered by lostboy12
0

Answer:

(i) अजैविक घटक:

अजैविक घटक ये ऐसे घटक हैं जिनमें जीवन नहीं होता है और इनके अन्तर्गत निम्नलिखित कारक आते हैं:

1. भौतिक कारक

 

2. रासायनिक कारक

1. भौतिक कारण:

वे सभी भौतिक कारक जो किसी न किसी रूप में जैविक क्रियाओं को प्रभावित करते हैं तथा भौतिक वातावरण का निर्माण करते है जैसे ताप, प्रकाश, वर्षा, आर्द्रता इत्यादि ।

2. रासायनिक कारक:

 

ऐसे कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थ जो पारिस्थितिक तत्र को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करते हैं । इनमें अकार्बनिक तथा कार्बनिक पदार्थ सम्मिलित हैं ।

3. अकार्बनिक पदार्थ:

इसके अन्तर्गत जल तत्व, गैसें आती हैं । तत्वों में महापोषी तत्व जैसे कार्बन, हाइड्रोजन ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, फासफोरस, सल्फर इत्यादि तथा सूक्ष्मपोषी तत्व में जिंक, मैंगनीज, कापर, बोरान इत्यादि है । गैसों में ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन कार्बनडाय-आक्साइड तथा अमोनिया सम्मिलित हैं ।

4. कार्बनिक पदार्थ:

 

इन पदार्थो की जैविक तथा अजैविक घटकों में सम्बन्ध स्थापित करने में सहायता मिलती है । जैसे प्रोटीन्स, लिपिड्‌स, कार्बोहाइड्रेट्‌स ।

5. जैविक घटक:

किसी भी पारिस्थितिक तंत्र की पोषण रचना का ज्ञान जैविक घटकों से होता है । ये प्रकृति के कार्यात्मक खण्ड हैं । ये पोषण के प्रकार तथा ऊर्जा के स्त्रोत पर आधारित होते हैं ।

hope its help you

plzz mark brainliest

thank you

-Viswajeet


lostboy12: plzz mark brainliest if you satisfied with my answer
lostboy12: :)
Similar questions