about gopabandhu Das in hindi
Answers
Answer:
गोपबंधु दास (अंग्रेज़ी: Gopabandhu Das; जन्म- 9 अक्टूबर, 1877, पुरी, उड़ीसा; मृत्यु- 17 जून, 1928) प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, कवि तथा साहित्यकार थे। ये उड़ीसा के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता थे। गोपबंधु दास को 'उत्कल मणि' के नाम से भी जाना जाता है। उड़ीसा राज्य में जब भी राष्ट्रीयता और स्वाधीनता संग्राम की बात की जाती है, तब लोग गोपबंधु दास का ही नाम लेते हैं। उड़ीसा के लोग इन्हें 'दरिद्र सखा' अर्थात् 'दरिद्र के सखा' के रूप में याद करते हैं। गोपबंधु दास ने उत्कल के विभिन्न अंचलों को संघठित करके पूर्ण उड़ीसा राज्य बनाने की जी-जान से कोशिशें की थीं। उत्कल के दैनिक पत्र 'समाज' के ये संस्थापक थे।
Answer:
Here is the answer
Hope it is helpful to you.
Explanation:
'उत्कलमणि और 'दरिद्रसखा' के नाम से विख्यात गोपबंधु दास (Gopabandhu Das) का जन्म उड़ीसा में, पुरी जिले के साक्षी गोपाल के निकट सुआंडो नामक गांव में 1877 ई. में हुआ था। शिक्षा पूरी करके आजीविका के लिए वकालत करते हुए आप जीवन- पर्यंत शिक्षा, समाज-सेवा और राष्ट्रीय कार्यों में संलग्न रहे।