Hindi, asked by alonideepkarpita, 1 year ago

about haritha haram in hindi

Answers

Answered by rakeshranjan385
18
तेलंगाना की सरकार एक अहम कार्यक्रम के तहत आगामी तीन सालों के दौरान 230 करोड़ पौधे लगाएगी। इस योजना में राज्य में पेड़ों के दायरे को करीब आठ फीसद और बढ़ाने की परिकल्पना की गई है। कार्यक्रम "तेलंगाना कु हरीथा हराम" के तहत वन क्षेत्रों के बाहर 130 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
इनमें से दस करोड़ पौधे हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में और 120 करोड़ राज्य के शेष भाग में रोपित किए जाएंगे। सरकार के अनुसार, दूसरे सौ करोड़ पौधे वन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, "फिलहाल राज्य में पेड़ों का दायरा 25.15 फीसद क्षेत्र में है।
इस कार्यक्रम के तहत पेड़ों के दायरे को राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र के 33 फीसद इलाके में बढ़ाने की योजना है। इसका मकसद घट रहे वन क्षेत्र को नया जीवन देना है। इसके अलावा तस्करी, अतिक्रमण, आग आदि के खिलाफ जंगलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।"
Similar questions