Hindi, asked by eswar82929, 1 year ago

about kite in hindi​

Answers

Answered by prashanttyagi199931
0

Answer:

Patang

hope it helps u

Answered by Sooraj19s
10

Answer:

पतंग उड़ाना एक कला है।

इसके आकर्षण के पीछे बच्चों से लेकर बड़े तक बंधे रहते हैं।

मकर संक्राति और 15 अगस्त को तो इसे उड़ाने का विशेष आनंद आता है।

पतंग उड़ाते समय ऊँची जगह से पतंग नहीं उड़ाना चाहिए।

कटती पतंग के पीछे नहीं भागना चाहिए ।

प्राचीन समय में पतंगबाजी की करने की कला ही बड़ी निराली हुआ करती थी उस समय के राजे , शहजादे इस खेल को बड़ी ही रूचि के साथ खेला करते थे। उस समय तो पतंगों के पेंच लड़ाने की प्रतियोगिताएं करवाई जाती थी।

बसंत ऋतू में ज्यादातर पतंग उड़ाए जाते हैं इस दिन तो इतनी पतंगे उड़ती हैं के सारा आसमान रंग -बिरंगी पतंगों से भर जाता है ।

उतर भारत में लोग स्वतंत्रता दिवस के दिनों में पतंग उड़ाते हैं।

माना जाता है के पतंगबाजी के खेल की शुरुयात चीन में हुई थी और दुनिया की पहली पतंग एक चीनी के द्वारा बनाई गयी थी।

Similar questions