Hindi, asked by sheerakarikas, 1 year ago

About mission kakatiya in hindi

Answers

Answered by neelimashorewala
106
 मिशन काकतीय  तेलंगाना राज्य के सारे तालाबों और नहरों को साफ़ करने के मिशन का नाम है, जो वहां के प्राचीन काल के राजाओं के वंश के नाम पर रखा गया है.  इसे 2015 में शुरू किया गया  था. तेलंगाना सरकार के अधीन अमल लाए जानेवाले मिशन काकतीय प्रोग्राम के दूसरे चरण के तहत 299 तालाबों के बनाने के कामों की मंज़ूरी दी गई है और उन कामों के लिए  सरकार  ने  93.86 करोड़ रुपये की मंज़ूरी भी दी है। 
Similar questions