Hindi, asked by vaishnavi9489, 1 year ago

about NRC and CAA in hindi (100-200)words​

Answers

Answered by naqviasma539
0

Answer:

here is the answer about NRC

hope it helps .....

Attachments:
Answered by PravinRatta
0

एन आर सी का मतलब है नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन यानी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर। यह भारत सरकार द्वारा लाई गई है। अभी इसे भारत के असम में कराया गया है।

इसके तहत बांग्लादेश से आए घुसपैठिए जो भारत में आकर गैर कानूनी रूप से रह रहे हैं उनकी पहचान हो रही है। इसमें काग़ज़ी तरीकों से नागरिकता साबित करनी होती है।

सी ए ए का मतलब होता है सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट अथवा नागरिकता संशोधन कानून। इसे भी भारत के सरकार ने देश के दोनों सदनों में एक्ट लेकर पास करवाया है।

इसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे देशों में जिन अल्पसंख्यक के साथ बर्बरता होती है उन्हें भारत में शरण दिया जाएगा। इसके लिए ऐसे शरणार्थी को भारत की नागरिकता दी जाएगी।

Similar questions