About ox in hindi 5 to 8 sentences
Answers
Answer:
बैल एक चौपाया पालतू प्राणी है। यह गोवंश के अंतर्गत आता है। बैल प्राय: हल, बैलगाड़ी आदि खींचने का कार्य करते हैं। सांड इसका एक अन्य रूप है जिसे नंदी कहा जाता है। मानव विकास में बैलों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कृषि युग में बैल ने जहां खेतों को खोदा वहीं उसने आवागमन के साधन के रूप में गाड़ी को खींचा। इसी कारण बैल की विशेषता शक्ति-संपन्नता के साथ-साथ कर्मठता भी मानी जाने लगी।
एक समय था, जब बैल रेलगाड़ी भी खींचते थे। इंजन के अभाव में बैल ही मालगाड़ी को खींचा करते थे। भारतीय रेलवे के 160 वर्ष पूरे होने पर उसने 'भारतीय रेलवे की विकास गाथा' में इसका जिक्र किया है। इसका मतलब बैलों ने जहां बैलगाड़ी चलाई, वहीं रेलगाड़ी भी। बैलों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं उसमें एक कस्तूरी बैल भी है।
बैलगाड़ी पर पंक्तियाँ इस प्रकार है
Explanation:
1.बैल एक चौपाया पालतू जानवर हैl
2. बेल को सांड के नाम से भी जाना जाता हैl
3.बैल के चार पैर एक पूछ और पीठ पर कूब होती हैl
4. बैल गाय का पुल्लिंग हैl
5. बैल को ज्यादातर किसान पालते हैं क्योंकि बैल उनकी खेत जोतने में मदद करता हैl
6. बैल लाल रंग को देखकर अपना आपा खो देता है l
7. बैल को सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए बैलगाड़ी के रूप में उपयोग में लाया जाता हैl