Hindi, asked by llp24, 8 months ago

about water in hindi​

Answers

Answered by warifkhan
2

Answer:

पानी, जिसे सार्वभौमिक विलायक कहा जाता है, पृथ्वी पर जीवन के विभिन्न रूपों के अस्तित्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका उपयोग विभिन्न प्रयोजनों जैसे पीने, सफाई, खाना पकाने, कपड़े धोने और स्नान करने के लिए किया जाता है। ... पानी के कुशल उपयोग पर आम जनता को भी जागरूक होना चाहिए।

Answered by laxmichauhan1979
0

Answer :-

यह तो सब जानते हैं कि पानी हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। इसी के चलते मैं आज आपको पानी के बारे में कुछ बताऊंगी ।

पानी को और हम जल भी कहते हैं जल हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है वह हमारे सारी कमियां पूरी करता है कथा हमारे शरीर से बेगुन चीजें मिटा देता है , जिससे हम बीमार नहीं पड़ते।

हमें रोज सुबह-सुबह गुनगुना पानी पीना चाहिए। सुबह सुबह पानी पीना अच्छा होता है ।

दूसरी तरफ हम जल को महत्वपूर्ण ना मानकर हम उसे फेंक देते हैं । हमें जल का अच्छे से प्रयोग करना ताकि आने वाले समय में जल नाम की भी कोई चीज हो । आजकल हम देखते हैं आते हैं कि लोग किस तरह जल का उपयोग सही से नहीं करते। अगर हम ऐसे ही करते रहे तो हमारे जीवन से जल का नाम और निशान मिट जाएगा।।।।।

धन्यवाद।।

Similar questions