Hindi, asked by nisha110, 1 year ago

अच्छे गतिक कौशल से हमारा क्या अर्थ है? इन्हें बच्चों में किस प्रकार विकसित किया जा सकता है

Answers

Answered by cristrajujesus143
1
can i write in english 

nisha110: no please write in hindi
Answered by Myotis
1

गतिक कौशल को विकसित बच्चों में इस प्रकार किया जा सकता है जो सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता हो वही गति कौशल बच्चों को अधिक लाभान्वित अधिक करेगा I इसका अगर शाब्दिक अर्थ लें तो मतलब यह निकलता है कि कितने बच्चे मंद होते हैं ,कुछ बच्चे दिमाग से अच्छे होते हैं लेकिन उनमें लगन की कमी है I किसी में लगन बहुत है तो ध्यान की कमी है  जिसमें सबकुछ संतुलन बनाकर विकसित करने की क्षमता उत्पन्न की जाए वही सही मायने में गति कौशल है I कुछ बच्चों को उत्तर सही आते हैं लेकिन परिक्षा के समय वे कुछ तो भूल जाते हैं और कुछ प्रश्नों से भ्रमित हो जाते है  ,नतीजा फिर से वही I गति कौशल को बढाने का और एक अच्छा  तरीका है कि उन्हें बोल-बोल पढने  की आदत डाली जाए I और पढ़कर उसे कॉपी पर लिखने की आदत डाली जाए I कई बार पढने और लिखने की क्रिया से  ,उसकी स्मरण शक्ति में बदलाव आएगा और अभ्यास होते होते वह एक मेधावी छात्र भी हो सकता है Iआवश्यकता है उसके ध्यान और ऊर्जा को सही जगह में खर्च करने की I

Similar questions