Hindi, asked by hhiihihi3922, 1 year ago

अच्छे नागरिकों के 10 कर्तव्य

Answers

Answered by rachita07
3
संंविधान का पालन करे और उसके आदर्शों संस्‍थाओं, राष्‍ट्रध्‍वज और राष्‍ट्रगान का आदर करे

स्‍वतंत्रता के लिए हमारे राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन को प्रेरित करने वाले उच्‍च आदर्शों को हृदय में संजोये रखे और उनका पालन करे

भारत की सम्‍प्रभुता एकता और अखण्‍डता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्‍ण बनायेे रखे

देश की रक्षा करे और बुलाये जाने पर राष्‍ट्र की सेेवा करे

भारत के सभी भागों में समरसता और समान भ्रातृत्‍व की भावना की विकास करे जो धर्म, भाषा, प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभावों से परे हो और ऐसी प्रथाओं का त्‍याग करे जो स्‍त्रि‍यों के सम्‍मान के विरुद्ध हैं

समविन्‍त संस्‍कृति की गौरवशाली परम्‍परा का महत्‍व समझे और संरक्षण करे

प्राकृतिक पर्यावरण की, जिसके अन्‍तर्गत वन, झील, नदी और वन्‍य जीव भी हैंं रक्षा करे और प्राणी-मात्र के प्रति दयाभाव रखे

वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे

सार्वजनिक सम्‍पति को सुरक्षित रखे व हिंंसा से दूर रहे

व्‍यक्तिगत व सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेेत्रों के उत्‍कर्ष की ओर बढने को सतत प्रयास करे जिससे राष्‍ट्र निरन्‍तर बढते हुए प्रगति और उपलब्धि की नवीन ऊॅचाइयों को छूू सके

Hope it's helpful
Similar questions