Hindi, asked by deepakpaswan2221, 10 months ago

अचानक होने वाला का अनेक शब्द के लिए एक शब्द

Answers

Answered by rishika0509
9

Answer:

आकस्मिक is the correct answer

Answered by rihuu95
1

Answer:

दिए गए प्रश्न-"अचानक होने वाला का अनेक शब्द के लिए एक शब्द" का उत्तर है-

आकास्मिक।

Explanation:

दिए गए वाक्यांश-. अचानक होने वाला,. के लिए एकाधिक शब्द है- आकास्मिक।

वाक्यांश के लिए एक शब्द-

जब किसी वाक्य में स्वतन्त्र या प्रयुक्त,किसी वाक्यांश के लिए किसी एक शब्द का प्रयोग किया जाता है, जो उस वाक्यांश के अर्थ को सिद्ध करता हो  पूरी तरह तो उसे वाक्यांश के लिए एक शब्द कहते हैं, अर्थात अनेक शब्दों के लिए एक शब्द को प्रयुक्त करना ही वाक्यांश के लिए एक शब्द कहलाता है।

वाक्यांश की परिभाषा –

वाक्यांश की परिभाषा ,शब्द समूह का वह सार्थक रूप जिससे एक विचार की स्पष्ट एवं पूर्ण अभिव्यक्ति होती हो, उसे वाक्यांश कहते हैं।

वाक्यांश का अर्थ वाक्य का अंश होता है ।

वाक्यांश के लिए एक शब्द  के उदाहरण

  • अचानक घटित होने वाला- आकास्मिक
  • जो दिखायी न पड़े – अदृश्य, अप्रत्यक्ष
  • जो सदा से चला आ रहा है – अनवरत
  • जो कभी नहीं मरता – अमर्त्य, अमर
  • जो आगे (दूर) की न सोचता हो – अदूरदर्शी
  • जो आगे (दूर) की सोंचता हो – अग्रसोची, दूरदर्शी  ।
Similar questions