Hindi, asked by ilovemyindia8680, 1 year ago

Adambar nirakaran par nibandh please

Answers

Answered by manalisharma
21
see this
Hope will help you
plzz follow and make it brilliant answer
Attachments:
Answered by MavisRee
5

आडम्बर निराकरण

समय बहुत बदल गया है लोग सच्चाई से कोसों दूर जी रहे हैं I घर में चार व्यक्तियों का भोजन नहीं चला पाते लेकिन आडम्बर देखें तो विस्मित रह जायेंगे Iगहर में अपनी माँ को या अपने पिता को पूछ नहीं रहे हैं लेकिन  समाज सुधार दिखाने के लिए दुसरे की माँ को कम्बल बाँट रहे हैं घर में पत्नी तीन कपड़ों के लिए रो रही है बच्चे स्कूल नहीं जा प् रहे हैं ऐसे लोगों को पता है की हमारी आमदनी क्या है लेकिन आडम्बर दिखाना भी एक नशा है I खुद सूट बूट पहन कर निकल गए 10 आदमी के बीच देंगे हांक रहे हैं I एक बड़ा सा मोबाइल फ़ोन है हाथ में ,घर की आवश्यकता जाए भांड में I

सच्चाई से सामना करना मयुष्य का सबसे बड़ा आभूषण है I महात्मा गांधी डेढ़ मीटर के कपड़े में पूरे विश्व में अमर हो गए I क्या आडम्बर बापू से उपर है उन्होंने ही मूलमंत्र दिया सादा जीवन उच्च विचार I तो हम सच्चाई के राह पर चलें ईमानदार बने रहे I और इमानदारी की ही रोटी खाएं और परिवार को चलायें I जब आडम्बरों का निवारण हो जायेगा तो देश में बहुरूपियों की संख्या स्वयं घट जायेगी I  


Similar questions