Adarsh grahani par anuchedh in hindi
Answers
गृहणी अपने घर की मालकिन होती है। इसलिए अपने घर को अच्छी तरह चलाना उसका प्रमुख कर्तव्य है। आदर्श का अर्थ है सर्वश्रेष्ट अर्थात एक सर्वश्रेष्ट गृहणी अपने घर को हर प्रकार से सुव्यवस्थित रखती है।
प्रातः काल जल्दी उठकर वह सबके नहाने और खाने पीने की व्यवस्था करती है। बच्चों के लिए स्कूल ले जाने का टिफ़िन बॉक्स तैयार करती है, पति को समय पर नाश्ता देती है ताकि वे सब समय पर स्कूल व दफ्तर जा सकें। उसके बाद वह घर की सफाई करती है। घर को सजाती है।
दोपहर में कपड़ों को धोती है और जिनमें सिलाई की जरूरत होती है उनकी मरम्मत करती है। सूखे हुए कपड़ों को इस्त्री , अच्छे से तह करके अलमारी में सजाती है।
शाम को जब बच्चे और पति घर आते हैं उनको चाय नाश्ता आदि देती है। बच्चों को खेलने के लिए भेजने के बाद, पति से बातें करती है और उन्हें अच्छी राय देती है। सबकी जरूरतों के बारे में पता रखती है और उन्हें पूरा करने के प्रयास करती है।
इस प्रकार एक आदर्श गृहणी घर की अच्छी देखभाल करती है और घर के सब लोगों की जरूरतों को पूरा करती है। वह प्रसन्नचित होकर सबके साथ व्यवहार करती है। वह समाज में अपने घर की इज्ज़त बनाये रखती है। एक आदर्श गृहणी अपने घर की शोभा होती है।