Adhayapak aur vidyarthi ke beech smvad
Answers
रोहनः नमस्कार सर! क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?
अध्यापकः आओ रोहन! आज तुम विद्यालय देर से आए हो। तुम्हारे देर से आने का क्या कारण है?
रोहनः सर क्षमा चाहता हूँ। माताजी की तबीयत ठीक नहीं है। अतः घर के काम निपटाकर आया हूँ। अब से ऐसा नहीं होगा|
|lअध्यापकः अरे वाह! मुझे तुम पर गर्व है। तुम अपनी माताजी की सहायता करते हो। यह तो अच्छी बात है। तुम सबको रोहन से सीख लेनी चाहिए। अपनी माताजी की काम में सहायता करनी चाहिए। आओ रोहन अंदर आओ। मैं तुमसे प्रसन्न हूँ।
रोहनः धन्यवाद सर।
or
अध्यापक - राम! तुम्हारा गृहकार्य कहाँ है?
राम - सर! मैं अपना गृहकार्य नहीं कर पाया हूँ ।
अध्यापक - क्यों नहीं किया ?
राम- कल मेरे घर पर एक कार्यक्रम था। जिसके कारण मैं अपना गृहकार्य नहीं कर पाया।
अध्यापक- इसका मतलब तुम्हारे लिए पढ़ाई से ज्यादा और काम अधिक ज़रूरी हैं।
राम- मैं आपसे क्षमा माँगता हूँ कि मैंने अपना गृहकार्य नहीं किया। परंतु आज के बाद आपको शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा।
अध्यापक- ठीक है। मैं तुम्हें एक मौका दे रहा हूँ। कल अपना गृहकार्य पूरा करके लाना।
राम- धन्यवाद सर!
Hope it helps..
Thank you...