Adhyapak aur ek pratibhashali Chatra ke beech samvad likhiye
Answers
Answered by
63
Here's your answer! ❤
किरदार
राहुल - एक प्रतिभाशाली छात्र
शिक्षक - एक अध्यापक
(स्कूल की आखिरी अवधि में शिक्षक
और राहुल के बीच में संवाद)
शिक्षक - और राहुल परीक्षा
की तैयारी कर ली?
राहुल - हां सर लगभग सारे
विषयों की तैयारी मैंने कर ली है।
शिक्षक - जरा विस्तार से बताओ
कि तुम ने कौन-कौन सी
विषयों की तैयारी की है?
राहुल - सर मैंने इन विषयों
की तैयारी लगभग कर ली
है - विज्ञान हिंदी संस्कृत अंग्रेजी
इतिहास समाज विज्ञान भूगोल शास्त्र
लगभग सभी।
शिक्षक - मुझे तो तुम पर बहुत
भरोसा है कि तुम इस साल भी
अच्छे अंक लाओगे।
राहुल - धन्यवाद सर।
शिक्षक - वैसे तो कल इतिहास
विषय की परीक्षा है जो बच्चों
को बहुत ही कठिन लगता है।
क्या उसमें तुम अच्छे अंक ला पाओगे?
राहुल - सर मैंने इस विषय पर
बहुत अच्छी तरीके से अभ्यास
किया है इस विषय में तो मैं
बहुत अच्छे अंक लाऊंगा।
शिक्षक - बहुत बढ़िया राहुल
इतना अच्छा आत्मविश्वास मैंने
किसी बच्चे के अंदर आज तक
नहीं देखा। खूब पढ़ाई करो
और अच्छे अंक लाओ।
राहुल - शुक्रिया सर।
(स्कूल की घंटी बजती है)
राहुल - ठीक है सर कल मिलते हैं। अलविदा!
शिक्षक - अलविदा राहुल!
कल मिलते हैं परीक्षाभवन में।
(फिर शिक्षक सोचते हैं - यह बच्चा
इस साल भी अच्छे अंक लाकर
पहले पद पर आएगा।)
❤❤❤
Hope it helps you! ☺✌
xxxxxx24:
thnks
Answered by
3
Answer:
yes
Explanation:
wow
Similar questions