Hindi, asked by nikitha6512, 7 months ago

Advantage and Disadvantage
of
car
Hindi essay​

Answers

Answered by palakchandrakar17
2

Answer:

आज के समय में कार लोगों के लिए एक जरूरत के साथ-साथ स्टेटस सिंबल भी हो गई है। लेकिन कार खरीदते समय की लोगों के दिमाग में इस बात को लेकर संसय रहता है कि मैन्युअल कार ज्यादा सही होती है या ऑटोमेटिक कार ज्यादा बेहतर होती है।

फिलहाल आज हम इस बात पर चर्चा नहीं करेंगे कि मैन्युअल और ऑटोमेटिक कार में कौन सी ज्यादा बेहतर है? इसके बारे में किसी और दिन बात करेंगे। आज हम बात करने जा रहे है कि ऑटोमेटिक कार लेने के क्या फायदे होते है।

1. ऑटो मेटिक कार लेने का पहला फायदा यह है कि आज के समय में सड़कों पर वाहनों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लगातार बढ़ते ट्रैफिक में मैन्युअल कार को चलाने में समस्या होती है।

Advantages

Answered by beena1380nov
1

Answer:

नई कार खरीदने के बाद बार-बार मेंटनेंस की दिक्कत नहीं होती, क्योकिं नई कार कम खर्चा मांगती है इससे आपके पैसे की भी बचत होगी साथ ही नई कार पुरानी कार से ज्यादा लाभ भी देती है। नई कार में हमेशा नई टेक्नोलॉजी, डिजाइन और फीचर्स को शामिल किया जाता है जोकि फायदेमंद भी होते हैं।

pls mark me the brainliest answer

Similar questions