Hindi, asked by Chethanjayashree, 11 months ago

Advantage of birds in hindi

Answers

Answered by Anonymous
2

Birds and animals are so important in our lives. They are useful for ecosystem and for food chain. We get so many products from animal and birds . Animals and birds are also used as a pet. They have a strong six senses so we can justify if a natural disaster is about to come with help of these animals and birds.

Answered by Kollisaicharanreddy
0

Explanation:

भारत में अलग अलग प्रजातियों के पक्षी मिलते है इनमे से ज्यादातर पक्षी भारत के मूल निवासी है एवं कुछ विशेष मौसम में आते है! आइए जानते है भारत मे पाए जाने वाले शीर्ष के 20 सबसे सुंदर पक्षी और उनके बारे मे कुछ रोचक जानकारी!

दूधराज - Asian Paradise Flycatcher

दूधराज और एशियाई पैराडाइज फ्लाईकैचर एक अद्भुत एवम् प्रभावशाली मध्यम आकार का पक्षी है जो पूरे भारत में पाया जाता है। दूधराज की एक लंबी और प्रभावशाली पूंछ होती है और यह मध्य प्रदेश का राजकीय पक्षी है.

नवरंग - Indian Pitta

नवरंग एक बहुत ही रंगीन एवं शर्मीली पक्षी है जो की भारतीय उपमहाद्वीप का मूल निवासी है. यह प्रायः जंगल मे छिपे हुए होते है और अपने विशिष्ट आवाज़ जो सुबह और शाम को सुना जा सकता है के लिए जाने जाते है.

छोटा राम चिरैया - Oriental Dwarf Kingfisher

छोटा किलकिला और राम चिरैया के नाम से जाने वाला यह सुंदर पक्षी अधिकांश भारतीय उपमहाद्वीप में स्थाई रूप से पाया जाता है, यह एक छोटा, लाल और पीला किंगफिशर है जिसे मराठी मे तिबोटी खंड्या कहते है!

लाल सिर वाला ट्रोगन पक्षी - Red Headed Trogon

लाल सिर वाला ट्रोगन पक्षी प्रायः भारतीय उपमहाद्वीप में अधिकांश जगहो पर पाया जाता है, हिमालयी तलहटी के घने जंगलों से ले कर उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के मिश्रित बांस के जंगलों तक, पूर्वोत्तर भारत में काफी आम है.

हिमालयी मोनाल - Himalayan Monal

हिमालयी मोनल तीतर परिवार का एक अति सुंदर पक्षी है जो भारत में हिमालय के पहाड़ो मे 8 से 15 हजार फिट की ऊँचाई पर पाया जाता है, यह उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी भी है!

HOPE THIS HELPS YOU

MARK ME BRAINLIEST

Similar questions