Hindi, asked by lovi3558, 10 months ago

Advantages and disadvantages of internet essay in Hindi

Answers

Answered by dia190
2

Answer:

( Advantages of Internet ) इंटरनेट के लाभ- इंटरनेट की सुविधा ने लोगों को बहुत से लाभ दिए हैं।

1. ओनलाइन बैंकिंग और बिल पेमैंट- इंटरनेट के माध्यम से हम बिना लंबी लाईनों में लगे ही बिजली, पानी आदि के बिल भर सकते हैं। बिना बैंक जाए भी इसकी मदद से पैसों का लेन देन हो सकता है।

2. पढ़ाई- इंटरनेट पर देश विदेश से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध होती है और हम इसका प्रयोग दुनिया के किसी भी कोने में कर सकते हैं। सभी विषयों की जानकारी होने के कारण बच्चे पढ़ाई के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं।

3. व्यवसाय- इंटरनेट किसी भी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सहायक है। इसके जरिए हम अपने व्यवसाय की जानकारी लोगों को दे सकते हैं और उन्हें आकर्षित कर सकते हैं।

4. सोशल मीडिया- इंटरनेट के माध्यम से हम सोशल मीडिया से जुड़ सकते है जो आजकल काफी प्रचलन में हैं। इससे रम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं और उनकी गतिविधियों का अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सा बन पाते हैं।

5. सूचना का आदान प्रदान- इंटरनेट के जरिए हम किसी एक और एक से ज्यादा व्यक्ति के पास पहुँचा सकते हैं। इसे हम ईमेल वॉयस मैसेज और विडियो कॉलिंग के द्वारा पहुँचा सकते हैं।

( Disadvantages of Internet ) इंटरनेट की हानियाँ- इंटरनेट को प्रयोग करने के जहाँ बहुत से लाभ है वही बहुत सी हानियाँ भी हैं।

1. समय की बर्बादी- कुछ लोग इंटरनेट का प्रयोग काम के लिए न करके वैसे ही करते रहते हैं जो कि सिर्फ समय की बर्बादी है।

2. इंटरनेट के प्रयोग में खर्च- इंटरनेट कनेक्शन में पैसे लगते है और हर कंपनी इंटरनेट के भारी खर्चे लेती है।

3. अफवाएँ- इंटरनेट पर बहुत सारी खबरे गलत दी होती है जिसकी वजह से कई बार दंगे फसाद भी बढ़ जाते हैं।

4. साईबर क्राईम- लोग इंटरनेट पर दुश्मनी निकालने के लिए सामने वाले व्यक्ति की गलत खबरें डाल देते है या फिर वहाँ से किसी व्यक्ति की जानकारी निकाल कप उसका गलत प्रयोग करते हैं।

5. स्वास्थय पर प्रतिकुल प्रभाव- इंटरनेट के ज्यादा प्रयोग से मोटापा बढ़ता है और सारा दिन मोबाईल आदि का प्रयोग करने की वजह से देखने की शक्ति भी कम हो जाती है। ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से बच्चों का पढ़ाई से भी मन हट जाता है।

Similar questions