अग्नि गर्ग उपन्यास की किन्हीं दो नारी पात्रों के नाम लिखो
Answers
अग्नि गर्भ उपन्यास की दो नारी पात्रों के नाम हैं....
दौपदी और रेवा
स्पष्टीकरण:
‘अग्नि गर्भ’ उपन्यास में यूँ तो तीन प्रमुख पात्र हैं। बासाई टुडू , काली संतारा और द्रौपदी।
इन तीनों मुख्य पात्रों के इर्द-गिर्द जल्दी ही सारी कहानी घूमती है। बासाई टुडू और काली संतारा प्रमुख पुरुष पात्र हैं और द्रौपदी उपन्यास की एकमात्र प्रमुख नारी पात्र है। इसलिए अग्निगर्भ उपन्यास में एकमात्र प्रमुख नारी पात्र द्रौपदी ही है, बाकी जो भी नारी पात्र हैं वह अत्यंत महत्वहीन हैं और उनका उल्लेख उपन्यास में बहुत ही कम है। अग्निगर्भ उपन्यास महाश्वेता देवी द्वारा रचित उपन्यास है, जो संथाल जाति के किसानों की कहानी है, जो सामंती व्यवस्था के शोषण के प्रति किसानों संघर्ष की कहानी है।
‘अग्निगर्भ’ उपन्यास प्रसिद्ध बांग्ला लेखिका महाश्वेता देवी द्वारा लिखा गया उपन्यास है। महाश्वेता देवी बांग्ला की प्रसिद्ध लेखिका रही हैं, जिन्होंने बांग्ला भाषा में अनेकों रचनायें की हैं। जिनमें उनके उपन्यास और कहानियां बेहद प्रसिद्ध हैं और उन पर कई हिंदी-बांग्ला फिल्में बन चुकी हैं।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
अग्नि गर्भ' उपन्यास में बसाई टुडू किस जनजाति से संबंधित है?
https://brainly.in/question/23906092
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○