Science, asked by Kehkasha4331, 1 year ago

अग्निशामक यंत्र में से कौन सी गैस निकलती है-
(अ) हीलियम
(ब) कार्बन डाइऑक्साइड (स) ऑक्सीजन
(द) नाइट्रोजन

Answers

Answered by kanthi36940
5

(ब) कार्बन डाइऑक्साइड

this is the answer.... hope it helps u

Answered by prachi1612singh
0

Answer:(ब) कार्बन डाइऑक्साइड

Explanation:सल्फ्युरिक अम्ल तथा सोडियम कार्बोनेट या सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के मध्य अभिक्रिया को अग्निशामक यंत्रा (चित्रानुसार) बनाने में प्रयुक्त किया जाता है। एक सीलबन्द काँच की बोतल जो तनु सल्फ्युरिक अम्ल से भरी है, को सोडियम कार्बोनेट के जलीय विलयन के साथ भरे पात्रा के अन्दर रखा जाता है। आग लगने की स्थिति में, बाहर लगे प्लग (हुक) को किसी ठोस सतहपिर प्रहारित करके बोतल को तोड़ दिया जाता है। जो पात्रा के अन्दर होती है। परिणामस्वरुप सल्फ्युरिक अम्ल सोडियम कार्बोनेट के सम्पर्क में आ जाता है। तथा निर्मित CO2 गैस (कार्बन डार्इ ऑक्साइड) बाहर निकल का आग को बुझा देती है।

अम्ल, धातु ऑक्साइड के साथ क्रिया करके लवण तथा जल बनाते है।

please mark as brainliest

Similar questions