अग्रहार से आप क्या समझते हैं
Answers
Answered by
2
¿ अग्रहार से आप क्या समझते हैं ?
➲ ‘अग्रहार’ अथवा ‘अग्रहारम्’ शब्द दक्षिण भारत में ऐसे क्षेत्रों अथवा गाँव के लिए प्रयुक्त किया जाता था, जिसके निवासी पूर्णता ब्राह्मण होते थे।
बाहरी अक्रांताओं द्वारा जब भारत पर आक्रमण होने शुरू हुए तो अनेक जगह के मूल निवासियों को इधर-उधर विस्थापित होना पड़ा। ऐसी स्थिति में ब्राह्मण वर्ग के लोग जिस जगह पर विस्थापित होकर बसे वहाँ उन्हें विशिष्ट जगह पर अलग भाग में बसाया जाता था। ऐसी जगह को ‘अग्रहार’ या ‘अग्रहारम्’ कहा जाता था। इन गाँव में पूर्णतः ब्राह्मण वर्ग के लोग रहा करते थे। इन गाँवों बीच में या एक छोर शिव मंदिर होता था तथा अगल बगल में घर बने होते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
3
this is a correct answer
Attachments:
Similar questions