Hindi, asked by ankushsharma75135, 5 months ago

अगहन मास में ठंड के बावजूद भी नागमती का हृदय क्यों जल रहा है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

अगहन मास में ठंड के बावजूद भी नागमती का ह्रदय इसलिए जल रहा है, क्योंकि वह अपने प्रिय के विरह में तड़प रही है। उसे बार-बार अपने प्रिय की याद आ जाती है, वो घर में अकेली है और प्रिय के विरह की स्थिति उसे वियोग के चरम तक ले जाती है, जिस कारण उसका हृदय जल उठा है।

अगहन मास में दिन तो छोटे हैं होते हैं और रात बड़ी बड़ी होती हैं और इस मास में अत्यंत ठंडा पड़ती है, फिर भी नागमती का हृदय अपने प्रिय के विहर की अग्नि में जल रहा है और इतनी ठंड होने के बावजूद भी उसके विरह की अग्नि के कारण उसे कोई ठंड महसूस नहीं हो रही।

Similar questions