Business Studies, asked by Anonymous, 5 days ago

Agar aasman me baadal nahi hote toh is topic for essay likhe std 9th Maharashtra board hindi composite 2nd sem 6th chp personal response question ​

Attachments:

Answers

Answered by sagarpodarorg
0

Answer:

यदि मैं बादल होता निबंध हिंदी

यदि मैं बादल होता तो मैं भी गरजता और मैं भी पानी बरसाता। यदि में बादल होता तो में बरसात के मौसम में अधिकतर गरजता और मेरी आवाज सुनकर छोटे-छोटे बच्चे डर जाते। यदि मैं बादल होता तो मैं काफी खुश होता। अक्सर बहुत सारे लोगों को बादलों का इंतजार होता है क्योंकि बादल पानी बरसाते हैं।

अक्सर जब गर्मियां पड़ती है तो लोग बादलों का इंतजार जरूर करते हैं क्योंकि बादल चारों और पानी बरसा देते हैं। यदि मैं बादल होता तो मैं भी अन्य बादलों की तरह आसमान में उड़ता और मुझ में भी पानी भरा होता जो यहां तहां बरसता रहता। यदि में बादल होता तो मैं अपने आप पर गर्व महसूस करता।

बादल लोगों को पानी उपलब्ध करवाते हैं। पानी मनुष्य जीव जंतु, पशु पक्षी सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । पानी के बगैर हमारा अस्तित्व नहीं होता। यदि में बादल होता तो सच में मुझे बहुत ही प्रसन्नता होती क्योंकि मैं दूसरों को जल प्रदान करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता ।

यदि मैं बादल होता तो मैं काफी खुश होता क्योंकि मैं आसमान में भ्रमण करता। यदि मैं बादल होता है तो किसी भी • जगह से भेदभाव नहीं करता में हर उस जगह पर पानी बरसाता जहां से होते हुए मैं गुजरता। वास्तव में बादल होना मेरे • लिए बहुत ही गर्व की बात थी और मैं अपने जीवन में बहुत ही खुश होता।

यदि आपको मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल पसंद आए तो हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें ।

Agar ye vo answer he jo apko chaiye to brainliest mujhe dijiye please

Similar questions