Hindi, asked by aishwaryajadhav7940, 9 months ago

Agar hamare pas 3 bartan hain. 8 liter,5 liter,3liter wale to hum 4 liter paani kaise nap sakte hain

Answers

Answered by Cutesufi786
0

Answer:

  • सबसे पहले 5 लीटर वाले बर्तन पूरी तरह भरेंगे और फिर उसका पानी 3 लीटर वाले बर्तन में पानी डालेंगे।
  • 3 लीटर वाला बर्तन पूरी तरह भर जाएगा और 5 लीटर वाले बर्तन में 2 लीटर पानी रह जाएगा।
  • अब 3 लीटर वाले बर्तन का पानी वापस नदी में डाल देंगे। उसके बाद 5 लीटर का बचा हुआ 2 लीटर पानी 3 लीटर वाले बर्तन में डालेंगे।
  • इस तरह 5 लीटर का बर्तन पूरी तरह खाली हो जायेगा और 3 लीटर वाले बर्तन में 2 लीटर पानी रह जायेगा।
  • अब 5 लीटर वाला बर्तन पुनः भरेंगे और उसमें से पानी 3 लीटर वाले बर्तन में डालेंगे।
  • चूकिं 3 लीटर वाले बर्तन में पहले से ही 2 लीटर पानी है तो उसमें 5 लीटर वाले बर्तन से केवल 1 लीटर पानी जायेगा।
  • इस तरह 5 लीटर वाले बर्तन में 4 लीटर पानी रह जायेगा और 3 लीटर वाला पूरा भरा हुआ होगा।
  • अब 3 लीटर वाले बर्तन का पानी फिर नदी में डाल देंगे।
  • 5 लीटर वाले बर्तन में 4 लीटर पानी है, 5 लीटर वाले बर्तन का पानी 3 लीटर के खाली बर्तन में डालेंगे तो 3 लीटर वाला बर्तन पूरा भर जाएगा और 1 लीटर पानी 5 लीटर वाले बर्तन में शेष रह जायेगा।
  • इस तरह हम 1 लीटर पानी नाप सकते हैं।

Hope my answer helped u.

Please tag me Brainliest.

Similar questions