agar mai doctor hota letter in hindi in short
Answers
Answered by
2
Answer:
मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं। क्योंकि एक डॉक्टर जरूरतमंद को मदद करता है । मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं जो लोग उस चीज को ले सकें। मैं सोचती हूं कि मैं बहुत अच्छी डॉक्टर बनूंगी। मैं डॉक्टर बनने के लिए कठिन कोशिश करोगी। एक डॉक्टर बनना आसान काम नहीं है। मैं डॉक्टर बचपन से बनना चाहती है। मैं बड़े होकर मैं अपने खुद का हॉस्पिटल खोलना चाहती हूं। जरूरतमंद आकर अपना इलाज करा सकें और वह भी किफायती दामों में।
हर कोई कुछ बनना चाहता है और मैं एक डॉक्टर बनना चाहती हूं। लोग कहते हैं डॉक्टर मतलब एक भगवान है पर मुझे एक भगवान नहीं एक अच्छा इंसान बनकर दिखाना है। दूसरों की मदद करके ही मेरा डॉक्टर बनने का सपना पूरा होगा। यही चीज मुझे एक महान डॉक्टर बनाएंगे।
Similar questions