Agar mere paas jadui pencil hoti essay in hindi
Answers
Answer:to mai usase konihi exam acche se likh pati or muze exam mai 100 out of 100 marks milte
Explanation:
यदि मैं एक जादुई कलम होती ।
Explanation:
यह एक बहुत ही अद्भुत एहसास होता है जब हमें कोई ऐसी वस्तु मिल जाए जिसकी हम कल्पना करते हैं । यदि कभी मेरे साथ ऐसा कुछ हो तो मैं भी अपनी कई सारी इच्छाओं की पूर्ति करना चाहूंगी।
यदि मेरे पास एक जादुई कलम हो तो मैं अपना मनपसंद आहार जब चाहे जहां चाहे खा सकूंगी। मैं अपनी पसंद के सारे खिलौने बनाकर अपने पास रखूंगी। जादुई पेंसिल को मैं गरीब या जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए भी इस्तेमाल करती। अपनी जादुई पेंसिल से मैं अनाथ बच्चों के माता-पिता बनाकर उन्हें उनके साथ रहने का एक मौका देती।
अपनी जादुई कलम से मैं अपने आस पास के वातावरण को प्रदुषण रहित बना देती ताकि सब लोग एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सके।
और अधिक जानें:
कलम की ताकत
https://brainly.in/question/4572797