अगर आप भारतीय क्रिकेट खेल के टीम के लीडर बनेंगे तो आप अपनी टीम को कैसे तैयार करेंगे
Answers
Answer:
यदि तुम अपनी टीम के लीडर बनोगे तो अपनी टीम को कैसे तैयार करोगे
अगर आप भारतीय क्रिकेट खेल के टीम के लीडर बनेंगे तो आप अपनी टीम को कैसे तैयार करेंगे
1. मेरे टीम के खिलाड़ी सभी की इज्जत करेंगे ।
2. मेरे टीम के सदस्य सभी को प्रोत्साहित करेंगे ।
3. मेरे टीम के सदस्य टीम के लिए तथा टीम भावना से खेलेंगे ।
4. गलतियों पर किसी का मखौल नहीं उड़ायें आदि।
5. टीम के सभी सदस्यों के साथ मिलकर हम एक योजना बनाएंगे |
6 मैं अपने टीम के प्र्तेक सदस्यों के विचार सुनुगा क्यों कभी कभी किसी का सुझाव पूरी टीम के लिए लाभ दायक हो सकता हैं |
7. सभी खिलाड़िओ को ये विश्वाश दिलाऊंगा कि इस टीम में सभी खिलाड़िओ की अहम भूमिका हैं किसी की न ज्यादा न कम |
उपरोक्त प्रश्न से सम्बंधित अन्य प्रश्न के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
https://brainly.in/question/37269522
#SPJ3