Hindi, asked by navjotnavjot6769, 1 day ago

अगर आपको किसी व्यक्ति के ऊपर हास्य व्यंग्य लिखना हो तो आप किसके ऊपर लिखेंगे और क्यों?​

Answers

Answered by ranjan12342003
0

व्यंग्य साहित्य की एक विधा है जिसमें उपहास, मज़ाक (लुत्फ ) और इसी क्रम में आलोचना का प्रभाव रहता है। यूरोप में डिवाइन कॉमेडी, दांते की लैटिन में लिखी किताब को मध्यकालीन व्यंग्य का महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है, जिसमें तत्कालीन व्यवस्था का मज़ाक उड़ाया गया था। व्यंग को मुहावरे मे व्यंग्यबाण कहा गया है।

हिन्दी में हरिशंकर परसाई और श्रीलाल शुक्ल इस विधा के प्रमुख हस्ताक्षर हैं।

Answered by mdrehan12592
0

Answer:

व्यंग्य साहित्य की एक विधा है जिसमें उपहास , मज़ाक ( लुत्फ ) और इसी क्रम में आलोचना का प्रभाव रहता है । में यूरोप में डिवाइन कॉमेडी , दांते की लैटिन में लिखी किताब को मध्यकालीन व्यंग्य का महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है , जिसमें तत्कालीन व्यवस्था का मज़ाक उड़ाया गया था । व्यंग को मुहावरे मे व्यंग्यबाण कहा गया ।

हिन्दी में हरिशंकर परसाई और श्रीलाल शुक्ल इस विधा के प्रमुख हस्ताक्षर हैं ।

Similar questions